अग्निवीरों की भर्ती रैली में 10 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
लखनऊ, 8 जनवरी 2025
अग्निवीरों की भर्ती रैली 10 से 22 जनवरी के बीच लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर व कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में होगी। इसमें अग्निवीरों के जनरल ड्यूटी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन पदों के लिए अप्रैल 2024 में ऑनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास कर चुके 10 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
इन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दी गई तिथि में लखनऊ में सुबह दो बजे आकर रिपोर्ट करना होगा। 10 से 16 जनवरी तक अग्निवीरों की जनरल ड्यूटी, जबकि 17 को तकनीकी, 18 को कार्यालय सहायक और 19 को कक्षा आठ और 10 उत्तीर्ण अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रैली के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ई-मेल पर भेजा गया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और अन्य सभी दस्तावेज भर्ती स्थल पर लेकर आना होगा। इसके अतिरिक्त वे सतर्क रहें और दलालों या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें। रैली से संबंधित किसी भी समस्या पर अभ्यर्थियों को भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), लखनऊ से संपर्क करना चाहिए।
इन जिलों के हैं अभ्यर्थी
लखनऊ, औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर और फतेहपुर।