वॉलमार्ट और अमेजन ने रोके ऑर्डर
अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद वॉलमार्ट, अमेजन, टारगेट और गैप जैसे प्रमुख अमेरिकी खुदरा विक्रेताओं ने भारत से आने वाले ऑर्डर होल्ड कर दिए हैं। निर्यातकों को डर है कि टैरिफ बढ़ने से ऑर्डर प्रभावित होंगे और लागत 30-35% बढ़ सकती है।
अमेरिकी कंपनियां चाहती हैं कि टैरिफ से बढ़ी लागत भारतीय निर्यातक वहन करें
टैरिफ से अमेरिकी में बिकने वाले सामानों की लागत 30 से 35 फीसदी बढ़ने की संभावना है
भारत के वेलस्पन लिविंग, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, इंडो काउंट और ट्राइडेंट जैसे प्रमुख निर्यातक हैं, जो अमेरिकी में 40 से 70 फीसदी तक बिक्री करते हैं
माना जा रहा है कि अब अमेरिका जाने वाले ऑर्डर के होल्ड होने से व्यापार में 40 से 50 फीसदी गिरावट दर्ज की जा सकती है
भारत से सबसे ज्यादा मात्रा में कपड़े अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाते हैं
टैरिफ से भारत का ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम को मिल सकता है
भारत ने ट्रंप के इस फैसले को अतार्किक बताते हुए विरोध किया था
ट्रंप इस पर अड़े हुए हैं और ट्रेड डील होने तक इस समस्या के सुलझने के आसार फिलहाल तो दिखाई नहीं देते
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ भारतीय निर्यातकों के लिए बड़ी चुनौती है। ऑर्डर होल्ड होने से व्यापार पर बड़ा असर पड़ सकता है और भारत का ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम को मिल सकता है। भारत सरकार को इस मुद्दे पर जल्द से जल्द समाधान निकालने की जरूरत है।