अमेरिकी अधिकारियों ने कहा- अवैध प्रवासन को लेकर कोई जोखिम नहीं लेने वाला अमेरिका
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को वापस भारत भेजा गया है। यह कार्रवाई राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर की गई है, जिन्होंने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए सेना की मदद ली है।
अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इन सभी 205 लोगों की पहचान करने के बाद ही इन्हें डिपोर्ट किया गया है। यह कार्रवाई अमेरिका के मिलिट्री प्लेन सी-17 विमान के जरिए की गई है।
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना एक स्पष्ट संदेश देती है कि अवैध प्रवासन को लेकर अमेरिका कोई जोखिम नहीं लेने वाला। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी सीमा की रक्षा सख्ती से कर रहा है और आव्रजन को सख्त कर रहा है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 18,000 से ज्यादा भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं। ऐसे भारतीयों का या तो वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है या ये लोग अवैध तरीके से यूएस में दाखिल हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि भविष्य में अमेरिका और भी कई भारतीयों को वापस भेजने वाला है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत अमेरिकी प्रशासन की मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारत और अमेरिका मिलकर काम करेंगे।