रानीगंज पुलिस की कार्रवाई: 7 वाहन जब्त, 35 मवेशी बरामद, अवैध तस्करी पर लगेगी रोक
अररिया, [7-09-2024] – अररिया की रानीगंज पुलिस ने बुधवार की रात जामुन घाट के पास से अवैध मवेशी तस्करी के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया और 7 वाहन जब्त किए। इन वाहनों में 35 मवेशी लोड थे।पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। जब्त मवेशियों को जिम्मानामा पर दिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों में जदिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के मु.सगीर, फुलकाहा गांव के मु. मजलूम, सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी गांव निवासी मु. जमील समेत कई अन्य शामिल हैं।
पुलिस अधीकारी ने बताया कि अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर होगी।
इस कार्रवाई से अवैध मवेशी तस्करी करने वालों में खलबली मच गई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें।