धनबाद की अनंदिता किशोर को टीम में मिली जगह, निक्की प्रसाद की कप्तानी में खेलेंगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
मलेशिया में 18 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे आइसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। इसमें धनबाद की अनंदिता किशोर को भी जगह मिली है।
अनंदिता को अंडर-15 में शामिल किया गया है। निक्की प्रसाद की कप्तानी में अनंदिता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलती नजर आएंगी। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से दो फरवरी 2025 तक मलेशिया में खेला जाएगा।
टीम में निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका आहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवस्थे, मिथिला विनोद, जोशिता वी जे, सोनम यादव, पारुणिका सिसोदिया, केसरी दृति, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस को शामिल किया गया है।
भारत अंडर-19 अपनी शुरुआत 19 जनवरी 2025 को वेस्टइंडीज अंडर-19 के खिलाफ करेगा। 21 जनवरी को मलेशिया अंडर-19 और 23 जनवरी को श्रीलंका अंडर-19 से मैच होगा। सेमीफाइनल 31 जनवरी व फाइनल दो फरवरी को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होंगी। ग्रुप चरण के मैचों के समापन के बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाली 12 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा।
अनंदिता किशोर के लिए यह एक बड़ा अवसर है और वे देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगी। अनंदिता ने अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और वे इस टूर्नामेंट में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।