जसप्रीत बुमराह समेत 9 स्टार प्लेयर्स हुए बाहर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी और दुबई में होना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 8 टीमों ने अपनी फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। लेकिन कई वर्ल्ड टॉप प्लेयर्स इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। पीठ की समस्या से बुमराह ठीक नहीं हो पाए और बीसीसीआई ने एक्स पर 11 फरवरी को 50 ओवर फॉर्मेट मैच के लिए बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया। बुमराह ने आखिरी बार साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए मैच खेला था।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। ये सभी खिलाड़ी इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 टीमों ने अपनी फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा और यह टूर्नामेंट 24 मार्च तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे।