आगरा में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा है।
ताजगंज के एक स्पा सेंटर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रिसेप्शन पर ग्राहक से पैसों की बात हो रही है। पुलिस कार्रवाई से बच रही है।
वीडियो में रिसेप्शन पर बैठा युवक ग्राहक से बात करता है। दाम तय होने के बाद पीछे का एक गेट खोलकर आवाज लगाता है। इसके बाद एक-एक कर चार युवतियां मां की तरह कैटवॉक करती आती हैं। पेमेंट के बाद युवक ग्राहक को एक अंधेरे केबिन में भेजता है।
पुलिस की मिलीभगत से यह सब चल रहा है। शहर के तमाम क्षेत्रों में खुल गई पंचकर्म की दुकानें यूनानी एवं आयुर्वेदिक कार्यालय में एक भी नहीं पंजीकृत है। मानकों का उल्लंघन हो रहा है।
यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी सरफराज आलम ने बताया कि वर्तमान में किसी भी ऐसे किसी पंचकर्मा का रजिस्ट्रेशन नहीं है। कोई अगर आवेदन करता है तो भौतिक सत्यापन किया जाता है।
पुलिस अगर चाहे तो मानकों के आधार पर कोई स्पा सेंटर नहीं चल सकता। विपरीत लिंग में मसाज की अनुमति भी नहीं है। कोई मामला चर्चा में आता है तो सख्ती होती है और पुलिस छापा मारकर स्पा सेंटर बंद करा देती है।
शहर में रोजाना हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। इंटरनेट पर सर्च करते ही ऐसे दसियों अड्डों के नाम, पते और मोबाइल नंबर आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा संचालक एजेंटों के भी संपर्क में रहते हैं।