प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी की नजरें टॉप-2 पर
नई दिल्ली: आईपीएल-2025 की प्लेऑफ की सभी चारों टीमें तय हो चुकी हैं। अब जंग है तो टॉप-2 में फिनिश करने की और जो टीमें अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाई हैं उनकी कोशिश विजयी विदाई लेने की। आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस टीम का सामना शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से है जो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
आरसीबी के लिए लड़ाई है तो टॉप-2 में फिनिश करने की। इससे उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे। इस समय आरसीबी के 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ 17 अंक हैं। अभी उसे दो और मैच खेलने हैं और टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे हर मैच जीतने की जरूरत है।
हैदराबाद के लिए यह मैच विजयी विदाई का मौका है। हैदराबाद का पिछला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से था। इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें कोविड हुआ था। कोविड की स्थिति को देखते हुए हेड का अगले मैच में भी खेलना तय नहीं लग रहा है।
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, टिम सेइफर्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अर्थव ताइदे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा।
आरसीबी को मैच से पहले एक झटका लगा है। इंग्लैंड के जैकब बैथेल अपने देश लौट रहे हैं। उनकी जगह आरसीबी ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेईफर्ट को जोड़ा है।
बहुत संभावना है कि सेईफर्ट हैदराबाद के खिलाफ कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दें। देवदत्त पडिक्कल चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं और अब हैदराबाद के खिलाफ वह आरसीबी की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।