नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड ने बर्मिंघम में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 238 रन के विशाल अंतर से मात दी।
इसी के साथ हैरी ब्रूक के कप्तानी कार्यकाल की धमाकेदार शुरुआत हुई। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टीमें:इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
तारीख: शुक्रवार
स्थल:एजबेस्टन, बर्मिंघम
इंग्लैंड का स्कोर: 400/8 (50 ओवर)
वेस्टइंडीज का स्कोर: 162/10 (26.2 ओवर)
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। चार इंग्लिश बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। ओपनर बेन डकेट (60) ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। जो रूट (57) ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
कप्तान हैरी ब्रूक (58) ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। जैकब बेथेल (82) ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों ने 30 प्लस स्कोर बनाए, जिसकी मदद से टीम ने 400 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 17 रन पर उसके दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। केसी कार्टी (22) और कप्तान शाई होप (25) ने पारी संवारने की कोशिश की, लेकिन महमूद के जाल में दोनों घिरकर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई और फिर संभल नहीं सकी। आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे जायडेन सील्स (29*) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
इंग्लैंड की गेंदबाजी भी शानदार रही। साकिब महमूद ने 3 विकेट चटकाए, उन्होंने अपनी गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। जैमी ओवर्टन ने भी 3 विकेट चटकाए, उन्होंने अपनी गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान किया। आदिल राशिद को 2 सफलताएं मिलीं, उन्होंने अपनी गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को स्ट्राइक नहीं लेने दिया। ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल के खाते में 1-1 विकेट आया।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे रविवार को कार्डिफ में खेला जाएगा। इंग्लैंड की कोशिश दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। मेहमान टीम जोरदार वापसी करके सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम अपनी गलतियों को सुधारना चाहेगी।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को जीतकर अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए लड़ रही है। इस सीरीज के परिणाम से दोनों टीमों की आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी पर भी प्रभाव पड़ेगा।