गोलियां लगने से मौत
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अधिवक्ता पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बाइक सवार बदमाशों ने चार गोलियां मारीं, जिसमें से एक सीने में और तीन कमर में लगी। घायल अधिवक्ता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर उर्फ कनेटा के निवासी सत्यपाल (35) पुत्र प्रेम नारायण चंदौसी न्यायालय में अधिवक्ता थे। वह बुधवार की सुबह दूध लेने के लिए बहजोई बाईपास पर गए थे।
वहां से पैदल ही वापस लौट रहे थे कि तकरीबन 10 बजे उनके गांव के नजदीक बाइक पर सवार दो युवक आए और तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
घायल अधिवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने साले की शादी कराई थी, जिसे लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग रंजिश मानते थे।
पुलिस मामले में छानबीन कर कार्रवाई कर रही है। दोनों ही पक्ष अलग-अलग जाति से हैं, लेकिन विवाद किस कारण से पनपा है, इसकी जांच की जा रही है।