दक्षिण में बारिश का दौर जारी
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। कश्मीर के मैदानी इलाके में पहली बर्फबारी हुई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है।
दिल्ली में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी पहाड़ों की तरफ से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शीत लहर जैसी स्थिति रही और न्यूनतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले भी 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई।
बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे तीन वर्षों के दौरान दिसंबर में बृहस्पतिवार की सुबह अब तक सबसे अधिक ठंड रही।
वहीं, दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बारिश का दौर जारी है। इन राज्यों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इन राज्यों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर भारत में शीतलहर के कारण कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे घरों से बाहर न निकलें और गर्म कपड़े पहनें।