मार्गदर्शक न्यूज, अररिया : परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अररिया के जाने माने समाजसेवी पं अजय झा ने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह पर एक विशेष समुदाय द्वारा सोशल मीडिय़ा एंव फोन कॉल के माध्यम से जान मारने की धमकी और अमर्यादित व असहनीय ऑडियो-वीडियो संदेश भेजे जाने को लेकर कड़ी निंदा की। अजय झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के लोकप्रिय सांसद को लेकर इस तरह के संदेश की जितनी निंदा की जाए वो कम है। जिला का पूरा हिंदु समाज इस तरह के संदेश से आहत है। उन्होंने कहा हम हिंदू परशुराम के वंशज हैं, हमारे धैर्य और सहिष्णु होने का परिचय कोई न ही लें तो बेहतर है। उन्होंने कहा आप पत्रकार भाईयों के जरिए मैं जिला प्रशासन से ऐसे अभ्रदता फैलाने वाले को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग रखता हूं। हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान हमारे गौरव प्रदीप सिंह ने जो कुछ भी कहा वो सिर्फ और सिर्फ हिंदू समाज को संगठित करने के लिए कहा, जिसे लेकर उन्होंने मीडिया के माध्यम से विशेष समुदाय को बेफिक्र रहने का भी संदेश दिया।
बावजूद इसके अगर इस तरह के भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं तो वो दुखदायी है। पूरा हिंदू समाज इसकी निंदा करता है, वो सभी के सांसद हैं। जिले के विशेष समुदाय के लोग भी इस बात का ख्याल रखे। पुलिस प्रशासन त्वरित ऐसे दिगभ्रमित लोगों को गिरफ्तार कड़ी से कड़ी सजा देने का काम करे, हमारे सांसद की सुरक्षा और मर्यादा पर ठेस पहुंचाना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती न बन जाए। साथ ही साथ जिला प्रशासन तत्काल सांसद के घर हत्या के इरादे से आए लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार अब्दुल गफ्फार की सच्चाई का खुलासा कर जिले की जनता को वास्तविकता से परिचय कराए।