नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।
जून 11 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC Final मैच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम का एलान हो गया है, जिसमें पैट कमिंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। उनके डिप्टी स्टीव स्मिथ रहेंगे।
अनुभवी पेसर जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन को टीम में 12 महीने से ज्यादा समय बाद मौका मिला है, जो अपनी बैक सर्जरी के चलते काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे थे।
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। रिजर्व- ब्रेंडन डोगेट।
कंगारू टीम के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना है कि उनके पास एक बैलेंस स्क्वॉड हैं और वह बैक-टू-बैक WTC का खिताब जीतने के लिए कॉन्फिडेंट हैं। बैली ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं और पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
WTC Final का आगाज 11 जून से लॉर्ड्स में होना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम का एलान हो गया है और वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी मजबूत टीम के साथ उतरने के लिए तैयार हैं।