मृतक के भाई ने खोला बड़ा राज, लव मैरिज की बात कहकर नया मोड़ ला दिया
औरैया, उत्तर प्रदेश। औरैया हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई अक्षय ने लव मैरिज की बात कहकर नया मोड़ ला दिया है। अक्षय ने बताया कि प्रगति का दिलीप से तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। अक्सर घर आती रहती थी। कभी ऐसा नहीं लगा कि उसका कोई और प्रेमी है।
अक्षय ने बताया कि एक साल पहले दिलीप की शादी दूसरी जगह स्वजन ने तय की थी, लेकिन दिलीप और प्रगति ने इसका विरोध किया। दोनों की शादी पांच मार्च को स्वजन ने करा दी। शादी के बाद दोनों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। विदाई के बाद खूब हंसी मजाक हुआ। होली की वजह से प्रगति को मायके लेने नहीं गए। नवरात्र में लेने जाना था।
अक्षय ने बताया कि भाई दिलीप जिद पर अड़ा था कि प्रगति से ही शादी करेंगे। भाई ने यहां तक कहा था कि वह मर जाएगा। इस वजह से शादी करवा दी। अगर शादी न करवाते तो वह चला जाता। शादी करवा दी तो भी चला गया, जिसका अभी तक मलाल है।
हत्या के बाद स्वजन सन्न रह गए कि उसका एक ओर प्रेमी था। दोनों के स्वजन ने आरोपितों को फांसी की सजा की मांग की है। इसके अलावा फरार आरोपितों का एनकाउंटर की मांग की है। पुलिस ने अच्छा कार्य किया है। मृतक के तीन और भाई हैं। मैनपुरी में बड़े भाई अक्षय का परिवार रहता है।
हत्या से पहले प्रेमी व दिलीप की पत्नी कानपुर-इटावा स्थित मंडी के सामने बांके बिहारी होटल में मिले। यहां दोनों ने संबंध बनाए, जिसके वीडियो व फुटेज भी प्रेमी ने लिए थे। इसका खुलासा पुलिस ने राजफाश में किया था।
इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अनुराग और प्रगति के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी।