पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस और राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव, जानें नए मार्ग।
कटक-केंद्रपाड़ा रोड रेल खंड पर 1 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण चैनल स्लीपर नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला एवं बड़बिल स्टेशन से खुलने वाली चार ट्रेनों को एक महीने तक परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।
ट्रेन नंबर 18416 पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग बारंग-कटक-कपिलास रोड स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग बारंग-नारज मार्थापुर-मछापुर-सलागांव-कपिलास रोड होकर बड़बिल तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 18415 बड़बिल-पुरी एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग कपिलास रोड – कटक – बारंग स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड-सालागांव-माछापुर-नाराज मार्थापुर-बारंग होते हुए पुरी तक चलेगी।
-ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग राज अथागढ़ – नेरगुंडी – कटक – बारंग स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग राज आठगढ़ – राधाकिशोरपुर – नराज स्टेशन होते हुए पुरी तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग बारुंग – कटक – नेरगुंडी – राज अथागढ़ स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग बारंग-नरज मार्थापुर – राधाकिशोरपुर – राजअथागढ़ स्टेशन होते हुए राउरकेला तक चलेगी।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के रूट और समय की जांच कर लें। यह बदलाव 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।