हमलावर ने गार्ड, मैनेजर और कैशियर पर किया हमला
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तारा स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में शनिवार सुबह एक असलहाधारी हमलवार लूट के इरादे से घुस गया। गार्ड ने रोका तो झड़प हो गई। वहीं, आरोपित को पकड़ने पहुंचे बैंक मैनेजर, कैशियर और गार्ड चाकू लगने से घायल हो गए। फिर भी तीनों ने आरोपित को दबोच लिया।
बैंक मैनेजर वीरेंद्र ने बताया कि रोज की तरह सुबह बैंक खुली हुई थी। बैंक में उनके साथ कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, एसोसिएट सपना कुमारी, सिक्युरिटी गार्ड सुनील कुमार मौजूद थे। इसी दौरान बैंक में एक युवक हाथ में तमंचा और चाकू लेकर घुसा। गार्ड ने तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया।
इस दौरान आरोपित युवक हाथपाई करने लगा। यह देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला लुटेरे को दबोचने पहुंचे। लुटेरे ने चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से गार्ड, बैंक मैनेजर और कैश अफसर घायल हो गए।
पुलिस मौके पर है और हमलावर की पहचान की जा रही है। घायल मैनेजर और कैशियर को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।