दीपक राज, संवाददाता, मार्गदर्शक न्यूज/सिकटी : प्रखंड के डेढ़ुआ पंचायत के पोखरिया हटिया में इस वर्ष भी माँ काली पूजा का पावन उत्सव को लेकर भव्य भक्ति जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डेढ़ुआ पंचायत भूतपूर्व मुखिया पवनलाल मंडल व पूर्व प्रमुख और वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद कमरुज्जमा , इंजीनियर मनोज झा और सिकटी विधायक पुत्र जोशी मंडल ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें राजद नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. शत्रुघ्न मंडल , डेढ़ुआ पंचायत के सरपंच रंजीत पासवान, पैक्स चेयरमैन नारायण मंडल, शिक्षक राजीव और शिक्षक नरेश साह शामिल थे। साथ ही धर्मेंद्र करदार, मृत्युंजय मंडल, रविंद्र मंडल और अशोक करदार, अशोक साह , दीपक राज , धनन्जय पासवान, नीरज सिंह , प्रकाश मंडल सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।पूरे आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र भक्तिमय जागरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने माँ काली के भजनों और धार्मिक गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रद्धालुओं ने भक्ति और आस्था के माहौल में माँ काली की पूजा-अर्चना की और उनसे सुख, समृद्धि, और शांति की कामना की।इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में न्यू युवा कमिटी, सोहागमाड़ो पोखरिया के युवाओं का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस कमिटी के युवाओं ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्यक्रम के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनकी मेहनत और उत्साह से पूरे आयोजन का माहौल और भी भक्तिमय और सुव्यवस्थित बना रहा, जिससे आगंतुक श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।इस प्रकार, माँ काली पूजा का यह महोत्सव डेढ़ुआ पंचायत में सामुदायिक सौहार्द्र और आस्था का प्रतीक बना, जिसमें सभी उम्र के लोगों ने भक्ति और प्रेम के साथ हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।