इमाम उल हक की चोट के कारण पाकिस्तान की टीम में बदलाव
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक रिटायर्ड होकर बाहर चले गए। एक डायरेक्ट थ्रो मैच के दौरान उनके सिर पर लगी और इसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गए।
265 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम की पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक करने आए। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के लिए इमाम दौड़, लेकिन वह इस दौरान चोटि हो गए। एक थ्रो सीधे इमाम के हेलमेट में आकर लगी और वह इस दौरान मैदान पर गिर पड़े। गेंद उनके हेलमेट में फंस गई थी, जिसे तुरंत उन्होंने निकाला, लेकिन इसके बाद वह मैदान पर दर्द से कराहते नजर आए।
तुरंत फिजियो की टीम मैदान पर पहुंची और इमाम की हालत देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इमाम की चोट गंभीर लग रही और वह चलने की हालत में भी नहीं थे, जिस वजह से मैदान पर एंबुलेंस को बुलाया गया और वह एंबुलेंस के सहारे मैदान से बाहर गए। वह दोबारा बैटिंग करने शायद ही आए।
उनकी जगह पाकिस्तान की टीम ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के लिए उस्मान खान को चुना। पाकिस्तान ने पहले ही वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है, और अब इमाम उल हक की चोट के कारण उनकी टीम को और अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 264/8 रन बनाए हैं। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 22 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं। गीली आउट फील्ड के चलते मैच 42-42 ओवर का कर दिया है।