एलिमिनेटर मैच में बारिश का खतरा
नई दिल्ली, 30 मई। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर के लिए आगे बढ़ेगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसी स्थिति में गुजरात और मुंबई दोनों के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति का है।
मुल्लांपुर के महाराजा यदवींद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो ऐसी स्थिति में गुजरात की टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी जबकि मुंबई बाहर हो जाएगी।
दरअसल, बेनतीजा मैच में लीग चरण के समय पॉइंट्स टेबल की रैंकिंग काम आती है। आईपीएल 2025 का लीग चरण जब समाप्त हुआ तब गुजरात टाइटंस तीसरे स्थान पर था जबकि मुंबई चौथे स्थान पर था। मैच रद्द होने की स्थिति में बेहतर रैंकिंग वाली टीम को तरजीह दी जाती है और निचली रैंकिंग वाली टीम को नुकसान उठाना पड़ता है।
अगर मैच रद्द होता है तो गुजरात की टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी, जबकि मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में गुजरात की राह थोड़ी आसान हो जाएगी, लेकिन मुंबई को अपनी किस्मत के भरोसे रहना होगा।
दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी ताकि वे इस मैच को जीत सकें। यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है। अब देखना यह होगा कि क्या गुजरात अपनी मजबूत टीम के साथ मुंबई को हरा पाएगी या मुंबई अपनी दमदार वापसी के साथ गुजरात को बाहर कर पाएगी।