राजन कुमार मौर्य ने दूसरी पत्नी सारिका के सामने कीटनाशक पी लिया,जिला अस्पताल में भर्ती।
खजनी के एनवां गांव का रहने वाले राजन कुमार मौर्य और उनकी पत्नी चंदा को आपसी विवाद सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया था। पत्नी चंदा ने पति राजन पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती राजन की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है। दोपहर करीब दो बजे राजन और चंदा महिला थाने बगल में स्थित परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।
महिला पुलिसकर्मियों ने दूसरी पत्नी सारिका को भी बुलाने को कहा तो फोन करने लिए राजन बाहर निकाला। सारिका को फोन करने के बाद उसने थाने के बाहर गेट के पास चंदा (पहली पत्नी) के सामने कीटनाशक पी लिया।
यह देख चंदा घबरा गईं और तुरंत महिला पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी दी। इसी बीच दूसरी पत्नी सारिका भी थाने पहुंच गई अपनी स्कूटी से राजन को वह जिला अस्पताल ले गई। जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद थाने में मौजूद लोग और पुलिसकर्मी हैरान रह गए। चंदा का आरोप है कि राजन ने चोरी से दूसरी शादी कर ली और इसके बाद से दोनों बच्चों के साथ ही उसको खर्चा देना बंद कर दिया। स्थानीय थाने में भी शिकायत हुई लेकिन जब बात नहीं बनी, तो परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया।