गोरखपुर से वाराणसी की यात्रा होगी आसान
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है। बड़हलगंज बाईपास पर सरयू नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल की दूसरी लेन का काम 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।
इस लेन के शुरू होने से गोरखपुर से वाराणसी की यात्रा आसान हो जाएगी और पटना तिराहे से दोहरीघाट पुल तक लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।
मंडलायुक्त की सख्ती के बाद निर्माण कार्य की गति बढ़ी है। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। बड़हलगंज बाईपास पर सरयू नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल की दूसरी लेन का काम 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।
पुल के एक लेन पर मार्च 2024 में ही आवागमन शुरू हो चुका है। दूसरा लेन भी शुरू हो जाने से गोरखपुर से वाराणसी की राह आसान हो जाएगी। साथ ही पटना तिराहे से दोहरीघाट पुल तक लगने वाले जाम से भी राहत मिल जाएगी।
गोरखपुर-बड़हलगंज फोरलेन पर स्ट्रीट लाइट लगाने का भी काम पूरा हो चुका है। सुरक्षा संबंधी सभी कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
स्टड (रात का डिपर) रोड मार्किंग, कर्व पेंटिंग का कार्य अपने अंतिम चरण में है। स्ट्रीट लाइट सड़कों पर लग गई है। एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन का कार्य भी पूरा कर लेने का दावा किया जा रहा है।
महावीर छपरा के पास बना टोल प्लाजा के भी एक सप्ताह में शुरू हो जाने की उम्मीद है। टोल एजेंसी भी फाइनल हो चुकी है। कौड़ीराम व दोहरीघाट में बाईपास का कार्य प्रगति पर है।
मुआवजा पाने के बाद भी मंदिर समेत अन्य निर्माण नहीं शिफ्ट किए जाने से फरसाड़, भांटपार, बिस्टौली खुर्द समेत छह स्थानों पर सर्विस लेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही इसे हटाया जाएगा।