25 लाख की रंगदारी मांगी
औरंगाबाद। वाराणसी से कोलकाता तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगी पीएनसी कंपनी के कैंप पर सोमवार रात्रि में बदमाशों ने फायरिंग की। यह कैंप कुटुंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित धनीबार गांव के पास है। बदमाशों ने 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है।
दो बाइक से पहुंचे चार की संख्या में रहे बदमाशों ने कंपनी के गेट पर पहुंचे। कंपनी के अधिकारियों को खोजने लगे। फिर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। करीब आठ चक्र फायरिंग की। रंगदारी नहीं तो कार्य नहीं का नारा लगाते हुए एक पर्चा फेंक कर झारखंड के हरिहरगंज की तरफ फरार हो गए।
फेंका गया पर्चा झारखंड के पलामू जिला के डालटेनगंज और गढ़वा क्षेत्र के अपराधी गिरोह शुभम कुमार के नाम से है। यह गिरोह कुणाल सिंह से भी जुड़ा है। बदमाशों ने 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है।
घटना की सूचना पर थाना की पुलिस कैंप में पहुंची। कैंप के सुरक्षागार्ड से लेकर अन्य कर्मियों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।