इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत करते हुए एक रिकॉर्ड भी बना दिया।
इस मैच में अफ्रीकी टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल भारतीय टीम ही करने में कामयाब हो सकी थी। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम के बल्लेबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह से सही भी साबित किया। अफ्रीकी टीम की पारी में जहां रेयान रिकल्टन ने 103 रन बनाए तो वहीं, कप्तान बावुमा ने 58, रासी वैन डर डुसेन ने 52 जबकि एडेन मार्करम ने 50 रनों की पारी खेली।
चार बल्लेबाजों ने बनाए 50 से ज्यादा रन इस तरह अफ्रीकी टीम की पारी में चार बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली।
इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ भारतीय टीम ये कारनामा करने में कामयाब हो सकी थी, जब साल 2017 में बर्मिंघम के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था।
टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में चार खिलाड़ियों ने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी। अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का स्कोर बनाया।
अफगानिस्तान टीम 208 रनों पर सिमट गई और अफ्रीका ने मुकाबला 107 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।