जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है।
17 आईपीएस और 96 जेकेपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सारा रिजवी को उधमपुर-रियासी रेंज का डीआईजी और नरेश सिंह को किश्तवाड़ का एसपी बनाया गया है। फारूक केसर को एसपी ट्रैफिक जम्मू की जिम्मेदारी दी गई है।
आइजीपी उत्तम चंद को आइजीपी पुलिस ऑपरेशन एंड सर्विसेज, सारा रिजवी को उधमपुर रियासी रेंज का डीआइजी, शेख जुनैद मोहम्मद को डीआइजी आइआर कश्मीर, उमेश कुमार को डीआइजी ट्रेनिंग पुलिस मुख्यालय, मोहम्मद रईस भट्ट को डीआइजी सीआइडी कश्मीर, जतिंदर सिंह जौहर को पुलिस टेलीकम्युनिकेशन का डायरेक्टर बनाया गया।
संजीव कुमार यादव को आइजीपी टेक्निकल सर्विसेज के आइजीपी का सेक्शन ऑफिसर, इजाज अहमद बट को एसपी ट्रैफिक श्रीनगर सिटी, रंजीत सिंह संब्याल को प्रिंसिपल पुलिस टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट विजयपुर, अमृतपाल सिंह को एसपी अनंतनाग, जीवी सुंदीप को एसपी श्रीनगर, संजीव कुमार को जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस की पहली बटालियन का कमांडेंट बनाया गया।
सुहेल मुनव्वर मीर को कमिश्नर सिविल मिलिट्री लाइसेंस, रमेश कुमार अंगराल को होमगार्ड कश्मीर का डायरेक्टर, मोहम्मद अशरफ को होमगार्ड जम्मू का डायरेक्टर, ताहिर सज्जाद भट्ट को एसआइए में एडिशनल डायरेक्टर, इम्तियाज हुसैन मीर को सिविल डिफेंस एंड एसडीआरएफ का डायरेक्टर बनाया गया।
अशोक कुमार शर्मा को आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन का कमांडेंट, अतुल शर्मा को आइआर 19 बटालियन का कमांडेंट, रोहित बसगोत्र को एसपी एसएसजी, रणधीर कुमार को एसपी सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस जम्मू, अमित गुप्ता को एसपी हेडक्वार्टर सीआईडी बनाया गया।