लखनऊ की टीम ने जीता मैच
नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतिहास रच दिया। पूरन आईपीएल में लखनऊ के लिए 100 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के लगाए।
निकोलस पूरन ने गुजरात के खिलाफ आक्रामक पारी खेलते हुए केवल 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सीजन में पांचवां मौका रहा, जब पूरन ने 25 गेंदों से कम में अर्धशतक पूरा किया हो। यह भी एक आईपीएल रिकॉर्ड है। पूरन ने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा भी पार किया। वह लखनऊ के लिए एक सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से मात दी। लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन बना सकी। इस हार के साथ गुजरात के टॉप-2 में फिनिश करने की राह कठिन हो चली है।
निकोलस पूरन – 102 छक्के
मार्कस स्टोइनिस – 56 छक्के
केएल राहुल – 53 छक्के
क्विंटन डी कॉक – 40 छक्के
आयुष बडोनी – 38 छक्के
निकोलस पूरन की इस तूफानी पारी और लखनऊ की टीम की जीत के साथ ही आईपीएल में एक और रोमांचक मैच का समापन हुआ।