नीतीश के शतक पर उनके पिता ने जताया गर्व, कहा- बहुत टेंशन थी
नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में शानदार पारी खेल टीम इंडिया को मुश्किल में से निकाला। उनके शतक के दम पर उस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने की स्थिति में पहुंची है। ये नीतीश का पहला टेस्ट शतक और इसे देखने के लिए उनके पिता स्टैंड में मौजूद थे। शतक के बाद उनके पिता ने भावुक होते हुए अपनी बात रखी।
नीतीश के पिता ने शतक के बाद कहा, “वह अंडर-14, अंडर-15 से अपने राज्य के लिए खेल रहा है और अब टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेल रहा है। आज हमारे लिए स्पेशल मूवमेंट है।” उन्होंने आगे कहा, “बहुत, बहुत टेंशन थी सर। आखिरी विकेट बचा था और सिराज स्ट्राइक पर थे, टेंशन, टेंशन थी।”
नीतीश के शतक ने टीम इंडिया को मुश्किल में से निकाला और ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने की स्थिति में पहुंचाया। नीतीश की इस पारी की तारीफ पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। नीतीश के पिता ने कहा, “हमें बहुत गर्व है कि हमारा बेटा टीम इंडिया के लिए खेल रहा है और शतक जमा रहा है।”
नीतीश की इस पारी की तारीफ करने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। रोहित शर्मा ने कहा, “नीतीश की पारी शानदार थी। उन्होंने दबाव की स्थिति में भी शानदार बल्लेबाजी की।”