5वीं के लिए बोर्ड एग्जाम का आयोजन 7 से 13 मार्च 2025 तक करवाया गया था।
इस वर्ष 5वीं की परीक्षाओं में तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अब इन स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
पीएसईबी की ओर से परिणाम ऑनलाइन माध्यम से pseb.ac.in पर जारी किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PSEB की ओर से 5वीं क्लास का रिजल्ट इसी सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
पिछले वर्षों में स्टूडेंट्स के पासिंग पर्सेंटेज की डिटेल:
वर्ष 2024 में पंजाब बोर्ड की ओर से रिजल्ट 1 अप्रैल को जारी किया गया था, जबकि वर्ष 2023 में 7 अप्रैल को नतीजे जारी किये गए थे।
1. पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 5वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. नए पेज पर लॉग इन डिटेल्स (रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ) भरकर सबमिट करें।
4. जानकारी भरते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
5. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।