आरजी कर कांड: जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, सरकार ने बातचीत के लिए भेजा ईमेल, सोमवार शाम 5 बजे ममता के आवास पर बैठक
आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए सोमवार को फिर ईमेल भेजा गया है। ईमेल में उन्हें सोमवार शाम तक मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित घर में आने को कहा गया है। यह आखिरी मौका है।
जूनियर डॉक्टरों को शाम 5 बजे ममता के आवास पर बैठक के लिए बुलाया गया। मुख्य सचिव मनोज पंत ने ई-मेल लिखकर भेजा आमंत्रण। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को “पांचवीं और अंतिम बार” आरजी कर गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। सरकार ने कहा है कि यह आखिरी मौका है और जूनियर डॉक्टरों को इसे गंवाना नहीं चाहिए। सरकार ने आशा व्यक्त की है कि जूनियर डॉक्टर इस आमंत्रण को स्वीकार करेंगे और बातचीत के जरिए गतिरोध को समाप्त करने का रास्ता निकालेंगे।
जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन लगातार जारी है और उन्होंने सरकार की ओर से दिए गए सभी आमंत्रणों को ठुकरा दिया है। जूनियर डॉक्टरों की मुख्य मांग है कि आरजी कर कांड की जांच सीबीआई से कराई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।