पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे।
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यह जानकारी सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे।
भागलपुर के हवाई अड्डा परिसर में होने वाली इस सभा में सूबे के राज्यपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। मंगल पांडेय ने कहा कि सिर्फ बिहार में 80 लाख किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की उम्मीद है।
केंद्रीय बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो किसानों के हित और भलाई की बातें होगी। केंद्रीय बजट में बिहार के किसानों के हित में प्रविधान रखा गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भागलपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। हवाई अड्डा परिसर में सभा के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।