प्रयागराज एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6036 यह फ्लाइट प्रयागराज से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी,
जिसमें एनएलएसआईयू बेंगलुरु के छात्र सहित कई यात्री सवार थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान रद्द कर दी गई और यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी और ईंधन टैंक में बदलाव के दौरान गंध की शिकायत के बाद कोई जोखिम न लेते हुए उड़ान रद्द की गई। इंडिगो की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
इंडिगो ने यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या रिफंड का विकल्प दिया। दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और लखनऊ से वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध थीं, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक की गईं। यात्रियों को कैब के जरिए लखनऊ हवाई अड्डे भेजा गया, जहां से वे अपनी वैकल्पिक फ्लाइट पकड़ सकते थे।
हाल ही में अहमदाबाद में हुई घटना के बाद सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विमान में तकनीकी खराबी और ईंधन टैंक में बदलाव के दौरान गंध की शिकायत के बाद कोई जोखिम न लेते हुए उड़ान रद्द की गई।
इंडिगो की जयपुर-अहमदाबाद फ्लाइट में टेक-ऑफ से पहले भी गड़बड़ी आ चुकी है। 27 जून को जयपुर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7217 टेक-ऑफ से कुछ सेकेंड पहले तकनीकी खराबी का शिकार हो गई थी।
पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इस स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद फ्लाइट को रनवे से वापस एप्रन क्षेत्र में लाया गया, जहां इंजीनियर्स ने फ्लाइट की जांच की ¹।