अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन : शेख एजाज के बाद अन्य के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
रिपोर्ट- नरेश ओमर, मार्गदर्शक न्यूज, फतेहपुर/यूपी : पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर शेख एजाज की लगभग 5 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। शेख एजाज के खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि शेख एजाज टॉप टेन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई का मैसेज साफ दिख रहा है।