सिटी इंटरनेशनल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 बच्चे बाल-बाल बचे
चौसा (बक्सर): शुक्रवार की सुबह चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना के भैया-बहिनी पुल के समीप सिटी इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी से जाकर टकरा गई। हादसे के वक्त बस में स्कूल जाने वाले करीब 20 बच्चे सवार थे।
करीब-करीब सभी बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। हालांकि, संयोग अच्छा रहा और किसी बच्चे को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा। स्कूल बस के एक स्टाफ ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई।
बस का बीमा गत दिसंबर महीने में ही खत्म हो चुका था। बिना थर्ड पार्टी बीमा के यह बस बच्चों को ढो रही थी। ऐसे में अगर हादसा गंभीर होता, तो पीड़ित परिवारों को मदद आखिर कहां से मिलती, यह गंभीर सवाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्कूल वाहनों के परिचालन में नियमों की अनदेखी की यह पहली और आखिरी कहानी नहीं है। अगर परिवहन विभाग औचक जांच करे, तो कई वाहन इसकी जद में आ सकते हैं। कुछ स्कूलों में तो बिल्कुल खटारा वाहनों का इस्तेमाल बच्चों को ढोने के लिए किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि स्कूली बसों की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।