विदेश मंत्री जयशंकर ने लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश ने लगातार भारत के खिलाफ रुख अपना रखा है। पाकिस्तान के साथ उसकी सैन्य करीबी बढ़ रही है। वह एक तरफ कहता है कि हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं और दूसरी तरफ बांग्लादेश के भीतर होने वाली हर घटना पर भारत को जिम्मेदार ठहराता है।
अब विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि भारत के साथ कैसे रिश्ते रखना है? यह बांग्लादेश खुद तय करे। मोहम्मद यूनुस के राज में बिगड़े रिश्ते। भारत विरोधी रुख अपना रहा बांग्लादेश। दोहरे रवैया पर विदेश मंत्री ने लताड़ा।
शेख हसीना के देश छोड़ने और मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते तनाव भरे हैं। हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर भारत बेहद मुखर है। वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत से रिश्ते बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
हाल ही में, ओमान में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की थी। मगर बांग्लादेश सुधर नहीं रहा है। मुलाकात से लगभग एक हफ्ते बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने बांग्लादेश के शत्रुतापूर्ण व्यवहार का मुद्दा उठाया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश को तय करना होगा कि वह हमारे साथ कैसा रिश्ता रखना चाहते हैं? बांग्लादेश के साथ हमारा लंबा और बेहद खास इतिहास 1971 से चला आ रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश यह नहीं कह सकता है कि वह भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है और दूसरी तरफ वहां होने वाली घर घटना का दोष भारत पर मढ़ता रहे।