पटना। बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
राज्य के अधिकांश शहरों में हवा स्वच्छ हो गई है। गया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा सहित कई शहरों में वायु प्रदूषण की मात्रा 100 एक्यूआइ से नीचे रिकार्ड की गई है।
इसका मुख्य कारण तेज पछुआ हवा का बहना है। पटना का एक्यूआइ 130 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा. डीके शुक्ला का कहना है कि बिहार में मौसमी प्रदूषण पाया जाता है। यहां पर केवल दिसंबर एवं जनवरी में ही वायु प्रदूषण की समस्या होती है।
फरवरी के बाद वातावरण में काफी तेजी से सुधार होता है। मार्च आते-आते बिहार के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी सुधर जाती है।
पीएमसीएच के हार्ट रोग विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार का कहना है कि राज्य के वातावरण में सुधार होने से सांस के मरीजों को राहत मिली है।
खासकर, अस्थमा के मरीजों को वर्तमान वातावरण से काफी राहत मिल रही है। बिहार के वायु प्रदूषण में धूलकण की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है।
गया – 77
मोतिहारी – 65
मुजफ्फरपुर – 74
दरभंगा – 88
सहरसा – 81
पटना – 130
बेतिया – 74
बक्सर – 100
यह सूचकांक बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी किया गया है।