आधार ऑथेंटिकेशन से होगी पहचान
बिहार: बिहार के सभी जिलों में फरवरी से घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनाया जा सकेगा। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए फेसलेस संपर्क रहित सुविधा शुरू की जाएगी। इससे लोगों को घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने की सुविधा मिलेगी।
परिवहन विभाग ने इससे संबंधित निर्देश जारी किए हैं। एनआईसी से आधार ऑथेंटिकेशन के लिए परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ने राज्य सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को पत्र भेजा है। संयुक्त सचिव ने कहा है कि सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूर्व में ही घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए इसके टेस्ट की सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया गया था।
इस सुविधा से लोगों को घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए फेसलेस संपर्क रहित सुविधा शुरू की जाएगी। बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के तहत औरंगाबाद जिले में घर बैठे शुरू हो चुका है लर्निंग लाइसेंस टेस्ट।
इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। लोग घर बैठे ही ऑनलाइन टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे।