27 बालू घाटों पर खनन कार्य शुरू नहीं हो पाया, खान विभाग ने मांगा जवाब
बिहार के आठ जिलों में से 163 बालू घाटों में से केवल 136 ही संचालित हो रहे हैं। पर्यावरण स्वीकृति मिलने के बाद भी 27 बालू घाटों पर खनन कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
खान एवं भू-तत्व विभाग ने जिलों के अधिकारियों से कारण पूछा है। यह निर्देश भी दिए हैं कि जिन बालू घाटों को पर्यावरण स्वीकृति मिल चुकी है उन घाटों का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
बिहार की नदियों से बालू खनन निर्बाध जारी रहे इसके लिए खान एवं भू-तत्व विभाग सतत प्रयत्नशील है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी काम की गति आशा के अनुरूप नहीं। पिछले दिनों खान एवं भू-तत्व निदेशक ने उत्तर और दक्षिण बिहार के बालू घाटों से बालू खनन की समीक्षा की।
जिसमें यह बात सामने आई कि दक्षिण बिहार के आठ जिलों में खनन आठ जिलों में पर्यावरण स्वीकृति मिलने के बाद भी 27 बालू घाट अब भी संचालित नहीं हैं।
समीक्षा बैठक में यह बात सामने आने के बाद निदेशक खान एवं भू-तत्व ने इस संबंध में जिलों के अधिकारियों से कारण पूछा है। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए हैं कि जिन बालू घाटों को पर्यावरण स्वीकृति मिल चुकी है उन घाटों का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाए।