दर्शकों में दीवानगी देखने को मिल रही है
नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे साल के आखिरी महीने के 26 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के नाम से जाना जाता है, जिसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी।
क्रिसमस के ठीक एक दिन बाद 26 दिसंबर 1892 को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में एक टेस्ट मैच खेला गया था। क्रिसमस की छुट्टी के बाद दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत हुई थी और तब से लेकर इस टेस्ट का नाम बॉक्सिंग-डे टेस्ट रखा गया।
इस तरह हर साल क्रिसमस के अगले दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये मैच खेला जाता है। इस बार 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसके लिए अभी से फैंस के बीच मैच को लेकर उत्सुक्ता देखने को मिल रही है। 16 दिन पहले ही बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की टिकट बिक्री में गजब का करिश्मा देखने को मिला।
दरअसल, बॉक्सिंग-डे टेस्ट के ओपनिंग डे मैच की सभी टिकटें बिक चुकी है। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाना है, जिसके लिए फैंस के बीच दीवानगी देखने को मिल रही है। इस मैच की टिकट की डिमांड हाई है। जहां16 दिन पहले ही ओपनिंग-डे के मैच की सारी टिकट बिक चुकी है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से धूल चटाई और सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दी। एडिलेड मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे दर्शकों ने भी रिकॉर्ड तोड़े। तीन दिनों तक चले इस खेल में कुल 135,012 दर्शक पहुंचे, जो कि पिछले 2014-15 टेस्ट (पांच दिन) के रिकॉर्ड 113,009 दर्शक को पछाड़ा।
अब उम्मीद की जा रही है कि एडिलेड टेस्ट से भी ज्यादा दर्शक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट देखने पहुंचेंगे और एक रिकॉर्ड बनता हुआ नजर आएगा।