25 फरवरी तक नहीं हटाया गया तो चलेगा बुलडोजर
भागलपुर। रेलवे प्रशासन ने भागलपुर में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कदम उठाया है। 25 फरवरी तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है और शंटिंग यार्ड बनाया जाएगा। इसी से होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछाई जानी है।
अतिक्रमणकारियों को पांच महीने में चार बार नोटिस दिया गया है, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए 25 फरवरी तक जगह खाली करने को कहा है।
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, जमीन खाली नहीं करने पर घर व दुकानों पर बुलडोजर से ध्वस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है। शंटिंग यार्ड के निर्माण के लिए 06 दिसंबर 2022 को 400 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां व दुकानों को रेलवे की जमीन से हटाई गई थी। कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई। 150 से अधिक जवानों और रेलकर्मियों की तैनाती की गई।
रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे 25 फरवरी तक अपने घर और दुकानें नहीं हटाते हैं, तो रेलवे प्रशासन को मजबूरन बुलडोजर चलाना पड़ेगा।