लड़कियों की तुलना में लड़के ज्यादा जानते हैं सेफ्टी फीचर्स के बारे में
भारत में 14 से 16 वर्ष की आयु के लगभग 82.2 फीसदी बच्चें स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना जानते हैं, लेकिन उनमें से केवल 57 प्रतिशत ही ऐसे हैं, जो एजुकेशन से संबंधित एक्टिविटीज के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इस बात का खुलासा एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट Annual Status of Education Report (Rural) की ओर से जारी रिपोर्ट से मिलता है।
ASER 2024 के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 76 फीसदी बच्चों ने कहा कि, उन्होंने फोन का इस्तेमाल सोशल मीडिया के लिए किया है। इस सर्वे में देश के 17,997 गांवों में 6,49,491 बच्चों को शामिल किया गया था।
इस सर्वेक्षण में शामिल लगभग 90 प्रतिशत बच्चों ने बताया कि उनके पास घर पर स्मार्टफोन है। वहीं, लगभग 82.2 प्रतिशत ने कहा कि, वे स्मार्टफोन का उपयोग करना जानते हैं। इसमें 85.5 प्रतिशत लड़के और 79.4 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं।
इस संबंध में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने कहा कि यह पहली बार था कि एएसईआर में 14-16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लिटरेसी पर एक सेक्शन को शामिल किया गया था।
डिजिटल लिटरेसी पर आधारित हुए इस सर्वे में यह बात भी सामने आई कि, लड़कियों से ज्यादा लड़के सेफ्टी फीचर्स के बारे में ज्यादा जानते हैं। ASER रिपोर्ट के अनुसार, 62 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं कि, किसी प्रोफ़ाइल को कैसे ब्लॉक करना या फिर रिपोर्ट करना है। साथ ही 55.2 प्रतिशत जानते हैं कि प्रोफ़ाइल को कैसे प्राइवेट कर सकते हैं और 57.7 प्रतिशत जानते हैं कि पासवर्ड कैसे बदलना है।