तीसरे मैच में टीम इंडिया की नजरें शानदार वापसी पर
नई दिल्ली, 12 नवंबर – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मात दी। अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।
सेंचुरियन की पिच पर आमतौर पर गेंदबाजों को बाउंस अच्छा मिलता है, जिससे तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच फायदेमंद रहती है। पहली पारी का औसत स्कोर 158 है, जिससे पहले बैटिंग करना आसान नजर आ रहा है।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क में एक मैच खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर दो मैचों में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल की है।
टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त लेना महत्वपूर्ण होगा, जबकि साउथ अफ्रीका की नजरें सीरीज में बराबरी पर रहने पर होगी।
सेंचुरियन में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि 70 प्रतिशत यहां पहले बैटिंग करना फायदेमंद रहा है।
सुपरसपोर्ट पार्क, सेंचुरियन के आंकड़े:
सबसे ज्यादा टोटल- 259/4
सबसे कम टोटल- 100 रन
सबसे बड़ी जीत- 95 रन
सबसे ज्यादा रन- वान डेर दुसैन (साउथ अफ्रीका)- 202 रन
सबसे ज्यादा स्कोर- बाबर आजम (122 रन)
सबसे ज्यादा विकेट- 7 विकेट- क्रिस मॉरिस (साउथ अफ्रीका)