ट्रेलर में आग लगने से चालक और खलासी की मौत
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में आरा-छपरा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। राजापुर गांव के पास देर रात एक ट्रक ट्रेलर में अचानक आग लगने से चालक और उपचालक की मौत हो गई।
हादसा देर रात दो बजे के आसपास का बताया जा रहा है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी ज्वलनशील पदार्थ से, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। वैसे, पुलिस शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बता रही हैं।
मृतकों में चालक पीरो भुलुकुआं गांव और खलासी सरैया क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। यह हादसा तब हुआ जब 18 चक्का ट्रक ट्रेलर छपरा की ओर से बालू अनलोड कर कोईलवर की ओर आ रहा था। इस दौरान राजापुर के पास देर रात ट्रक ट्रेलर के केबिन में भीषण आग लग गई।
आग की चपेट में आने से चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों के आंखों के सामने ही ट्रक ट्रेलर का केबिन धू-धूकर जल गया।
शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक एसोसिएशन के भोजपुर जिलाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि घटना स्थल पर दमकल की व्यवस्था कराने की मांग की गई थी, लेकिन जाम के कारण समय रहते कई मदत नहीं मिल पाई। साथ ही उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया है।