रिपोर्ट : संतोष गुप्ता, मिर्जापुर, 11 सितंबर 2024: जिगना थाना क्षेत्र के बन्हैता गांव में मछली पालक तीर्थराज सिंह के तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल डालने पर एक आश्चर्यजनक घटना घटी। जाल में मछली की जगह करीब 8 फीट लंबा अजगर फंस गया, जिसे देख मछली पालक जाल को तालाब पर छोड़कर भाग गया।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर अजगर को जाल से निकालकर जंगल में छोड़ दिया। वन वाचर उमाशंकर मौर्य और विजय कुमार ने हिम्मत कर पहले मछली पकड़ने के जाल में फंसे अजगर को जाल सहित बाहर निकाला, इसके बाद जाल से अजगर को घंटों कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को एक बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ले जाकर सुरक्षित कुसियरा जंगल में छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बन्हैता गांव के एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल डाला गया था, उसमें मछली की जगह अजगर फंस गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी उसे जंगल राज छोड़ने के लिए ले गए। विशालकाय अजगर देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।