जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए
इंफाल, 12 नवंबर – मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। इस दौरान सीआरपीएफ कांस्टेबल संजीव कुमार को गोली लगी और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस के अनुसार, अपराह्न करीब 3 बजे हथियारबंद उग्रवादियों ने जाकुरधोर स्थित सीआरपीएफ पोस्ट और पास में स्थित बोरोबेकरा थाने पर हमला किया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद हालात पर काबू पाया जा सका। करीब 45 मिनट चली मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए।
मारे गए उग्रवादियों से 3 एके राइफल, 4 एसएलआर, 2 इंसास, 1 आरपीजी, 1 पंप एक्शन गन, बीपी हेलमेट और मैगजीन बरामद की गई। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
जिरीबाम जिले में कर्फ्यू लगाया गया है और लापता लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस थाने के परिसर में मौजूद राहत शिविर में रहने वाले 5 लोग लापता हैं।
मणिपुर में हिंसा की आग थम नहीं रही। यह घटना राज्य में बढ़ती हिंसा की एक और कड़ी है। सरकार ने हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है और शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।