मुंबई इंडियंस को अपने होमग्राउंड पर पहली जीत हासिल करने की उम्मीद होगी।
पांच बार की चैंपियन मुंबई की हमेशा की तरह आईपीएल 2025 में भी शुरूआत धीमी रही है। उसे अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में क्रमश: चेन्नई और गुजराज से शिकस्त झेलनी पड़ी।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली एमआई अपने होमग्राउंड पर फैंस को ईद का तोहफा देना चाहेगी। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चख चुकी है और जबरदस्त फॉर्म में हैं। केकेआर ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से पटखनी दी ।
लेकिन आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में उसे 7 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में केकेआर दूसरी जीत दर्ज करने को बेताब होगी।
मुंबई इंडियंस का अपने होमग्राउंड पर कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर 11 मैच खेले गए हैं, जहां मुंबई इंडियंस 9-2 की बढ़त पर है।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
एमआई और केकेआर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से जुड़े ताजा अपडेट्स और महत्वपूर्ण खबरें पढ़ सकते हैं।