चंदवारा पुल की कनेक्टिविटी से दरभंगा जाने में लगेगा कम समय
मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी! बिहार सरकार की बैठक में शहर के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिली है। इन योजनाओं से शहर की सड़कें और पुल बेहतर होंगे, जिससे दरभंगा जाने में कम समय लगेगा।
चंदवारा पुल की सीधी कनेक्टिविटी मुजफ्फरपुर-दरंभगा फोरलेन एनएच-27 से होगी, जिससे शहर के लोगों को दरभंगा जाने में आसानी होगी। पुल निर्माण विभाग 2.9 किलोमीटर सड़क का निर्माण 120 करोड़ रुपये से कराएगा, जिसकी चौड़ाई करीब 14 मीटर होगी।
इस परियोजना के तहत अमर शहीद खुदीराम बोस चिता स्थल से लेकर डा. जगन्नाथ मिश्रा पुल तक 700 मीटर और पुल के उस पार से बखरी होकर दरभंगा एनएच-27 तक 22 सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा, रामदयालु और गोबरसही आरओबी की भी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, जिससे शहर की सड़कें और बेहतर होंगी। ये सभी योजनाएं शहर के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होंगी और उनकी जीवनशैली में सुधार लाएंगी।