आरोपित महिला गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति पंचायत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भाभी ने देवर को पोल से बांधकर पहले तो मारपीट की और बाद में युवक को जिंदा जला दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण भाई से भूमि विवाद बताया जा रहा है।
मृत युवक की पहचान कोरिगामा गांव निवासी सुधीर कुमार दुबे (35) के रूप में हुई। घटना को लेकर इलाके के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधीर की भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपित महिला ने अपने पति और अन्य परिजनों के साथ मिलकर सुधीर की हत्या की थी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सकरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।