मुजफ्फरपुर में शराबबंदी के बावजूद शराब धंधेबाजों का कारोबार जारी है।
नगर थाने की पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड इलाके से उमेश प्रसाद को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी चार बार शराब बेचने के जुर्म में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके पास से 11 टेट्रा पैक शराब जब्त की है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उमेश प्रसाद को रेलवे स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार किया। वह शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा था। तलाशी में उसके पास से 11 टेट्रा पैक शराब जब्त किया गया है। उमेश प्रसाद पूर्व में चार बार शराब मामले में जेल जा चुका है और अब उसे शराब डिलीवरी करते हुए पांचवीं बार पकड़ा गया है।
पूछताछ में आरोपित उमेश प्रसाद ने पुलिस को आधा दर्जन लोगों के नाम-पते की जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित सुधरने वाला नहीं है और वह लगातार शराब का धंधा कर रहा है।
इसके अलावा नगर थाने में जब्त 64 कांडों के दो हजार लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब का पुलिस लाइन में विनिष्टीकरण कराया गया। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार, एएलटीएफ प्रभारी कुंदन कुमार और नवीन कुमार आदि मौजूद थे। विनिष्टीकरण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।
पुलिस ने बताया कि उमेश प्रसाद के विरुद्ध नगर थाने के दारोगा प्रवीण कुमार ने प्राथमिकी कराई है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शराबबंदी के बावजूद शराब धंधेबाजों का कारोबार जारी है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।