मुजफ्फरपुर: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है।
इससे दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाई है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया है। इससे यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे और उनकी यात्रा आसान हो जाएगी।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले समय-सारणी की जानकारी अवश्य ले लें और आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करें। अधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों को स्टेशन पर समय से पहुंचने की सलाह दी गई है।
गाड़ी संख्या 05283 (मुजफ्फरपुर–आनंद विहार क्लोन स्पेशल) अब 16 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 05284 (आनंद विहार–मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल) अब 17 मई से 28 जून तक हर शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 04030 (आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशल) अब 20 मई से 08 जुलाई तक हर मंगलवार व शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 04029 (मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल) अब 21 मई से 09 जुलाई तक हर बुधवार व रविवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 04018 (आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशल) अब 05 जून से 10 जुलाई तक हर गुरुवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 04017 (मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल) अब 06 जून से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को चलेगी।
रेलवे के इस फैसले से मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्रियों को अब अधिक विकल्प मिलेंगे और उनकी यात्रा आसान हो जाएगी।