मेरठ, 3 मई: जिलाधिकारी डा. वी के सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मेला नौचंदी की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि 15 मई से मेला शुरू किया जाए और इसके लिए 7 मई तक मेला क्षेत्र में सभी निर्माण कार्यों को पूरा करा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और मेला स्थल के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तिथिवार रोस्टर तैयार किया जाए और कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन का काम जल्द पूरा कर लिया जाए।
नौचंदी मेला व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने मेला की दुकानों का आवंटन और किराया जमा करने की तेजी से प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने मेले में जलनिकासी की व्यवस्था की मांग की है ताकि जलभराव होने से व्यापारियों को नुकसान न हो।
नौचंदी मेले के सर्कस, झूला प्लाट, विज्ञापन व पार्किंग के ठेके के टेंडर शनिवार को खोले जाएंगे। नगर निगम ने शंभूदास गेट से लेकर नौचंदी मेला परिसर तक की सड़क का टेंडर भी निकाल दिया है। निगम अधिकारियों का दावा है कि इसका टेंडर 8 मई तक फाइनल कर 10 मई तक सड़क तैयार कर दी जाएगी।
मेला क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का काम लगभग तैयार हो गया है और पटेल मंडप की रंगाई-पुताई पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को हुई बरसात के चलते सुबह कार्य प्रभावित रहा। अब देखना यह है कि मेले की तैयारियां समय से पूरी हो पाती हैं या नहीं।