32 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म, uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
लखनऊ, [तारीख] : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है। 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से PDF फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा।
परीक्षा तिथि: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024
परीक्षा शिफ्ट: प्रतिदिन दो शिफ्ट में
अभ्यर्थियों की संख्या: 32 लाख से अधिक
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पीईटी एवं पीएसटी के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे अभ्यर्थी।
आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है।
1. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
4. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें और रिजल्ट की घोषणा के लिए तैयार रहें।